जनहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहें अधिकारी: मुख्यमंत्री

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 2016 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी (उत्तराखंड कैडर) सुश्री अनुराधा पाल, सुश्री नेहा मीणा, सौरभ गहरवार और नरेंद्र भंडारी ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा की कि अधिकारी जनहित
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 2016 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी (उत्तराखंड कैडर) सुश्री अनुराधा पाल, सुश्री नेहा मीणा, सौरभ गहरवार और नरेंद्र भंडारी ने शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा की कि अधिकारी जनहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्परता से सक्रिय रहें। लोक सेवक जनता की समस्याओं से पूरी तरह से अवगत हो तथा उसके समुचित निदान के लिए प्रयत्नशील रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा की सभी अधिकारी जन-सेवा के लिए इस प्रकार की कार्यप्रणाली बनाये ताकि जनता आपको अच्छे कार्यो के लिए सदा याद करें। विकास कार्यो में जनता की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाय। सभी लोक सेवक अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए।

रावत ने कहा कि अधिकारी जनसमस्याओं के निदान के लिए योजनाबद्ध व समयबद्ध तरीके से कार्य करें और समाज के कमजोर वर्ग के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सजगता पूर्वक तथा उत्साह के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोगों को विशेष रूप से राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो, इस दिशा में कार्य करने के लिए सदा तत्पर रहें।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर

फ़ॉलो भी कर सकते हैं)