उत्तराखंड | पति ने Whatsapp पर दिया पत्नी को तीन तलाक, इस बात से था नाराज

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून से व्हाट्सएप और नोटिस के माध्यम से तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। बताया गया कि शौहर ने दहेज और घरेलू हिंसा के मुकदमे वापस न लेने से नाराज होकर तलाक दिया है। पीड़िता की तहरीर के बाद बसंत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून से व्हाट्सएप और नोटिस के माध्यम से तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। बताया गया कि शौहर ने दहेज और घरेलू हिंसा के मुकदमे वापस न लेने से नाराज होकर तलाक दिया है।

पीड़िता की तहरीर के बाद बसंत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले संसद में तीन तलाक का कानून बनने के अगले दिन ही पहला मुकदमा देहरादून के सहसपुर थाने में दर्ज हुआ था।

जानकारी के मुताबिक सत्तोवाली घाटी काली मंदिर एन्क्लेव निवासी सायमा का निकाह मोहम्मद फरमान से हुआ था। दहेज के लिए मारपीट की घटना के बाद सायमा ने महिला हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा घरेलू हिंसा का वाद भी शौहर और ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज कराया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शौहर लगातार मुकदमा वापस न लेने पर तलाक देने की धमकी दे रहा था।

R

आरोप लगाया कि 23 अगस्त को शौहर ने व्हाट्सएप और नोटिस के माध्यम से तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट और नोटिस की प्रति भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost     

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                           

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost