त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी। इस कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बैठक में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करवाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। साथ ही बैठक में विभागों के एकीकृत के प्रस्ताव आ सकते हैं। लंबे समय से पेयजल
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी। इस कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बैठक में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करवाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।

साथ ही बैठक में विभागों के एकीकृत के प्रस्ताव आ सकते हैं। लंबे समय से पेयजल निगम और पेयजल संस्थान को मर्ज करने के तैयार प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है। कृषि और उद्यान विभाग को भी मर्ज करने का प्रस्ताव आ सकता है।

इसके साथ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत रियासती दरों पर बस ऋण उपलब्ध करवाए जाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। इसके अलावा कुछ विभागों की सेवा नियमावलियों में संशोधन और भर्ती संबंधित प्रस्तावों पर भी कैबिनेट निर्णय ले सकती है।