त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक आज, आबकारी नीति समेत इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नई आबकारी नीति पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना के दायरे में लाने पर निर्णय लिया जा सकता है। यह
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नई आबकारी नीति पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना के दायरे में लाने पर निर्णय लिया जा सकता है।

यह बैठक सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे सचिवालय में होगी। इस बैठक में नई आबकारी नीति के तहत शराब के रिटेल बिक्री दाम कम करने और दुकानों की संख्या बढ़ाने पर फोकस रह सकता है। इसका कारण है कि चालू वर्ष में आबकारी के तय राजस्व लक्ष्य को हासिल करने में विभाग को परेशानी हो रही है। दुकानों की समय से नीलामी नहीं होने से विभाग 3100 करोड़ रुपये के लक्ष्य से काफी पीछे है।

मंत्रिमंडल में अटल आयुष्मान योजना का प्रस्ताव भी आ सकता है। अभी तक तक सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे सरकारी कर्मचारियों में रोष है।

इसके साथ ही बैठक में पेयजल निगम और जल संस्थान के एकीकरण का प्रस्ताव भी आ सकता है। इसके अलावा कुछ विभागों की सेवा नियमावली और रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost