दो पूर्व सीएम के टिकट कटे, BJP ने गढ़वाल-हरिद्वार सीट पर इन पर खेला दांव 

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर बने सस्पेंस को दूर करते हुए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बड़ी खबर ये है कि भाजपा ने दोनों ही सीट पर मौजूदा सांसदो के टिकट काट दिए है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर बने सस्पेंस को दूर करते हुए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बड़ी खबर ये है कि भाजपा ने दोनों ही सीट पर मौजूदा सांसदो के टिकट काट दिए है।

<a href=https://youtube.com/embed/qH-Qp9Pnz8M?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/qH-Qp9Pnz8M/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

भाजपा की पहली सूची में हरिद्वार और गढवाल सीट के उम्मीदवार का नाम नहीं था, जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी इन दो सीटों पर पार्टी प्रयोग कर सकती है। बुधवार को बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दी, जिसमें दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का पत्ता काटकर पौड़ी गढ़वाल सीट पर पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है।

अनिल बलूनी पीएम मोदी के भी करीबी माने जाते हैं। वहीं, अभी तक गढ़वाल सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और हरिद्वार से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं।

बता दें कि पहली सूची में भाजपा ने टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए थे। इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए गए थे। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि, उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं। भाजपा इस बार पांचों सीटों में जीतकर हैट्रिक बनाना चाहती है। वहीं, कांग्रेस ने अभी केवल तीन ही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।

वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित होने पर पार्टी अध्यक्ष, गृहमंत्री शाह और पीएम मोदी का अभार जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मां गंगा के द्वार हरिद्वार से मेरा आत्मीय नाता रहा है। इसी लोकसभा के डोईवाला विधानसभा की जनता ने मुझे विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। उनका प्यार सदा मेरे साथ रहा है और मैंने भी उनके भरोसे को कभी भी टूटने नहीं दिया और पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ वर्षों तक एक जनसेवक की भांति अपने कर्तव्यों का पालन किया, ताकि कभी भी मेरे कारण उन्हें सिर न झुकाना पड़े।