उत्तराखंड के दो जवान शहीद, घर में इकलौते कमाने वाले थे हिमांशु,एक भाई दिव्यांगऔर दूसरे का हाथ खराब

बीते बुघवार की शाम पूर्वी सिक्किम में सेना का वाहन खाई में जा गिरा जिसमे चार जवानों की मौत हो गई।

 

देहरादून उत्तराखंड पोस्ट) बीते बुघवार की शाम पूर्वी सिक्किम में सेना का वाहन खाई में जा गिरा जिसमे चार जवानों की मौत हो गई।

बता दें कि वाहन में कुमाऊं रेजीमेंट के 6 जवान सवार थे जिनमे से 4 की मौत हो गई। जिनमें से 2 जवान उत्तराखंड के थे। इसमें बृजेश रौतेला” रानीखेत के ताडी़खेत विकासखंड के निवासी बताए जा रहे हैं जबकि दूसरा जवान हिमांशु नेगी रामनगर जिला नैनीताल के रहने वाला बताया जा रहा है। इस खबर के बाद दोनों के परिवारों में मातम छा गया।

शहीद जवान हिमांशु नेगी के अपने घर पर इकलौता कमाने वाला था। हिमांशु का एक भाई दिव्यांग है और दूसरे का एक हाथ खराब है। छोटी बहन बीएससी में पढ़ रही है। इस दौरान हिमांशु के शहीद होने की सूचना से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु नेगी 27 मार्च 2019 को हिमांशु कुमाऊँ रेजीमेंट में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था। जवान के घर में मां कमला देवी, दो भाई और एक बहन के साथ दादी रहती हैं। उसकी छोटी बहन दीपा राम नगर के पीएनजी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है। हिमांशु के दादा जय सिंह भी फौज में सिपाही थे। वह भी 1980 में गंगटोक में ही शहीद हुए थे। हिमांशु का सपना था कि वह बहन और भाइयों के लिए कुछ करे और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करके कुछ बनाए। हिमांशु की इच्छा थी कि चारों भाई-बहन एक साथ शादी करें। पूरा परिवार उसकी शादी की राह देख रहा था। इसी दौरान आई इस मनहूस खबर ने सारी खुशियों को उजाड़ कर रख दिया।