उत्तराखंड | कबाड़ी की दुकान में फटा बम, 3 की हालत गंभीर, हैरान कर देगी वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार को राजधानी देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के किद्दूवाला में एक कबाड़ी की दुकान में अचानक धमाका हो गया। जिसमें आठ लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, किद्दूवाला के कुछ कबाड़ी रायपुर के मालदेवता स्थित आर्मी की फायरिंग रेंज में कूड़ा बीनते थे। बताया जा रहा है कि किसी के हाथ इसी रेंज से बिना फायर हुआ बम लगा था। इसी बम को आज कबाड़ी की दुकान पर हथौड़े से तोड़कर अलग किया जा रहा था। इसी दौरान बार-बार हथौड़े मारने से बम फट गया। ए
सएसपी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर क्षेत्र में धमाके की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जांच की गई है। जो बम फटा है उसकी भी जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है।