उत्तराखंड-  यहां फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर लीक से लगी भीषण आग, 11 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर में एलपीजी सिलेंडर लीक होने से गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई।

 

इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि एलपीजी गैस के रिसाव के कारण आग लगी, जिसने अन्य सिलेंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग तेजी से फैल गई। घटना के बाद फैक्ट्री और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।