उत्तराखंड | 11 साल के बच्चे ने बनाई हवा से चलने वाली बाइक, जानें आइडिया

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में हर्रावाला निवासी 11 वर्षीय अद्वैत क्षेत्री ने एक ऐसी बाइक का अविष्कार किया है, जो हवा से चलती है।अद्वैत ने प्रेस वार्ता में इस बाइक की जानकारी साझा की । देहरादून के सेंट कबीर अकादमी में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र अद्वैत ने बताया कि कुछ समय पूर्व गुब्बारे में
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में हर्रावाला निवासी 11 वर्षीय अद्वैत क्षेत्री ने एक ऐसी बाइक का अविष्कार किया है, जो हवा से चलती है।अद्वैत ने प्रेस वार्ता में इस बाइक की जानकारी साझा की ।

देहरादून के सेंट कबीर अकादमी में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र अद्वैत ने बताया कि कुछ समय पूर्व गुब्बारे में हवा भरते हुए उन्हें दिमाग में ऐसी बाइक बनाने का विचार आया कि जो हवा से चलती हो।

अद्वैत का आइडिया सुनकर उसके पिता भी उसके साथ जुट गए। तकनीकी कार्यों के साथ उन्होंने बाइक के लिए जरूरी पार्ट एकत्र करने में मदद की। अद्वैत ने बताया कि यह बाइक बनाने में 13 महीने का समय लगा ।

अद्वैत ने बाइक में आगे की ओर दो टैंक लगाए हैं, जिनमें कंप्रेशर से हवा भरी जाती है। टैंकों के बीच छोटा-सा इंजन लगा है। टैंक में भरी हवा के दबाव से इंजन स्टार्ट होता है।उन्होंने अपनी बाइक का नाम अद्वैत-ओटू रखा है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost