उत्तराखंड | 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, लागू हुआ बबल सिस्टम

वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। अब वन अनुसंधान संस्थान परिसर मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 1100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए। अब बड़ी ख़बर देहरादून से मिल रही है, यहां पर वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। अब वन अनुसंधान संस्थान परिसर मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी ने एहतियाती कदम उठाएं हैं। ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों के लिए बबल सिस्टम लागू किया गया है। एक ग्रुप के अधिकारियों को दूसरे ग्रुप के अधिकारियों से मिलने पर सख्त मनाही है। गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।