उत्तराखंड | कोरोना संक्रमित 8 और मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज ही होती जा रही है।
प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है।
रविवार को प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है। प्रदेश में कोरोना के 230 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9632 हो गयी है।
वही रविवार को 8 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई जिससे मृतकों का आंकडा बढ़कर 125 हो गया हालाकि ये सब लोग किसी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, तीन मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि तीन अन्य ने दून मेडिकल कॉलेज, एक ने देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और एक ने हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल में दम तोड़ा
बता दें प्रदेश में अब तक कुल 6,134 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 3,334 मरीज उपचाराधीन है जबकि जबकि 39 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost