उत्तराखंड | बाइक में ट्रिपलिंग होने के कारण चालान के डर से रास्ते में उतरा व्यक्ति, मिलने के बाद हुई मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बाइक में तीन सवारी होने के कारण चालान के डर से दामाद ने अपने बुजुर्ग ससुर को जंगल के रास्ते में उतार दिया जिससे वह जंगल में भटक गए मिलने पर उसने पीने के लिए पानी मांगा और पानी पीने के कुछ ही देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बाइक में तीन सवारी होने के कारण चालान के डर से दामाद ने अपने बुजुर्ग ससुर को जंगल के रास्ते में उतार दिया जिससे वह जंगल में भटक गए मिलने पर उसने पीने के लिए पानी मांगा और पानी पीने के कुछ ही देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक पटेलनगर के लोहिया नगर में रहने वाले 55 वर्षीय नसीम लंबे समय से बीमार चल रहा था। उसके बेटी और दामाद तौहीद उसे बाइक में सहारनपुर के एक हकीम के पास ले जा रहे थे। बाइक में तीन सवारी होने के कारण आशारोड़ी चेकपोस्ट पर रोके जाने के डर से तौहीद ने चेकपोस्ट से थोड़ा पहले नसीम को उतार दिया और कहा कि जंगल के रास्ते चेकपोस्ट पार करके आगे मिलें।

चेकपोस्ट पार करने के बाद तौहीद नसीम के आने का इंतजार करने लगा। कई घंटे बीत जाने के बाद भी नसीम नहीं आए। इस पर तौहीद ने जंगल में थोड़ा अंदर जाकर नसीम की तलाश भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। तब तौहीद ने क्लेमेनटाउन थाना पुलिस को यह सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नसीम की तलाश शुरू की लेकिन नहीं मिला। फिर सुबह तलाशी के दौरान एक जगह बैठा मिला। इस बीच उसके परिजन भी वहां पहुंच गए। नसीम ने उनसे पीने के लिए पानी मांगा और कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPostTwitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/