उत्तराखंड | मुख्यमंत्री को फोन कर हर की पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी मोबाइल फोन पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम केशवानंद औऱ वह पौड़ी के ग्राम आंताखोली तहसील चाकीसैंड़ पट्टी कंडारस्यू का रहने वाला है। आरोपी ने
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी मोबाइल फोन पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम केशवानंद औऱ वह पौड़ी के ग्राम आंताखोली तहसील चाकीसैंड़ पट्टी कंडारस्यू का रहने वाला है।

आरोपी ने बताया कि 2016 में आधार कार्ड न बन पाने के कारण वह पौड़ी में आयोजित मुख्यमंत्री जनता दरबार में गया था। उचित कार्रवाई न होने के चलते गुस्से में उसने 17/02/2016 के दिन श्रीनगर थाना में फोन कर सीएम को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी। उसके बाद पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। करीब एक साल सजा काटने के बाद आरोपी इलाहाबाद चला गया। एक हफ्ते पहले वह हरिद्वार आया। आधार कार्ड न होने के कारण केशवानंद को स्थायी काम नहीं मिल रहा था। जिस कारण वह मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। इससे वह काफी परेशान हो गया था। और इसी गुस्से में उसने हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी दी।

पुलिस ने आरोपी को बिलकेश्वर मंदिर के गेट पास से गिरफ्तार कर आरोपी से उस फोन को भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ही मुख्यमंत्री के मोबाइल पर धमाके की धमकी दी थी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost