उत्तराखंड | सरकार ने सदन में रखा इतने करोड़ का अनुपूरक बजट, पारित हुए ये तीन विधेयक

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन त्रिवेंद्र सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने प्रदेश में वेतन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर करीब 2533. 90 करोड़ के बजट को पेश किया। इस दौरान तीन विधेयक(इसके अलावा सदन में बुधवार को पेश हुए उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, उत्तराखंड
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन त्रिवेंद्र सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने प्रदेश में वेतन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर करीब 2533. 90 करोड़ के बजट को पेश किया।

इस दौरान तीन विधेयक(इसके अलावा सदन में बुधवार को पेश हुए उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, उत्तराखंड राज्य विधानमंडल (अनर्हता निवारण)(संशोधन) विधेयक और उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन)  विधेयक ) का विधेयर पारित किया गया। साथ ही छह नए विधेयक पेश किए गए।

वहीं विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत विपक्ष ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और रानीखेत विधानसभा में पर्यावरणीय स्वीकृति के बावजूद सड़क न बनाए जाने को लेकर विधानसभा में वेल में आकर नारेबाजी औऱ प्रदर्शन किया। रानीखेत के विधायक करन महरा वेल में आकर धरने पर बैठ गए।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost