उत्तराखंड | रेलवे स्टेशन पर नजर आया अज़गर, मची अफरा-तफरी
यात्री अजगर से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस अजगर की लंबाई करीब 8 से 10 फुट की है। इस दौरान मौके पर मौजूद एक यात्री ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी और अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी।
Sep 20, 2024, 18:37 IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों को अचानक एक अजगर दिखाई दिया।
यात्री अजगर से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस अजगर की लंबाई करीब 8 से 10 फुट की है। इस दौरान मौके पर मौजूद एक यात्री ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी और अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।