उत्तराखंड | दो दिन संभल कर रहें, इन जिलों में भारी बारिश का है अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 21 और 22 जुलाई को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में इन जिलों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरुरत है।

 

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल प्रदेश में बारिश का दौर और दो दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 21 और 22 जुलाई को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में इन जिलों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरुरत है।

वहीं प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के चलते कई सड़कें बंद हैं। प्रदेश की कुल 347 सड़कें बंद हैं, इनमें 323 वह सड़कें ऐसी हैं, जो गांवों को सीधे जिला मुख्यालयों से जोड़ती हैं। ऐसे में इन गांवों में लोगों क खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोनिवि की ओर से सड़कों को खोलने के लिए कुल 438 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।