उत्तराखंड- यहां संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

 
 

 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)   देहरादून से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के दुधली मार्ग पर एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला । घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

सोमवार को क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में दुधली रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी दुधली के रूप में हुई है।  बताया गया है कि युवक मजदूरी का काम करता था।

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक युवक के मुंह और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस अनुसार मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिल पाएगी.