उत्तराखंड से दुखद खबर- ट्यूशन पढ़ने जा रहे भाई-बहन की साइकिल रपटी, भाई की मौत, बहन घायल
Sep 5, 2023, 14:03 IST
दिनेशपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंहनगर ज़िले से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। दिनेशपुर में ट्यूशन पढ़ने जा रहे भाई-बहन की साइकिल फिसल गई। हादसे में भाई की मौत हो गई जबकि बहन घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दिनेशपुर के श्रीरामपुर गांव का रहने वाला मजदूर का बेटा ऋषि (14) गांव के ही स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को वह अपनी 7 साल की बहन मीना के साथ साइकिल से जगदीशपुर गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था।
तभी तिराहे के पास अचानक उनकी साइकिल फिसल गई। दोनों भाई बहन सड़क पर गिर गए। ऋषि को गंभीर चोट आईं जबकि बहन को हल्की चोटे आई,आसपास के लोग ऋषि को पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा गया।