उत्तराखंड | 2020 तक प्रत्येक परिवार को मिलेगी गैस एवं बिजली कनेक्शन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय में ‘लक्ष्य-2020‘ की समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को ‘लक्ष्य-2020‘ के अन्तर्गत निर्धारित किए गए लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभागों से लक्ष्य 2020 के अन्तर्गत योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने प्रत्येक परिवार
 

 देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय में ‘लक्ष्य-2020‘ की समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को ‘लक्ष्य-2020‘ के अन्तर्गत निर्धारित किए गए लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विभागों से लक्ष्य 2020 के अन्तर्गत योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने प्रत्येक परिवार को गैस एवं बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। ताकि प्रदेश में कोई भी परिवार बिना गैस व बिजली कनेक्शन के न रहे। मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग को भू-अभिलेख, नामांतरण एवं राजस्व न्यायालयों का पूर्ण डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया कि गंगा नदी में अनुपचारित अपशिष्ट गिरने से रोकने के लिए चिन्हित किए गए नालों के उपचार हेतु निर्धारित लक्ष्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाएगा।इस अवसर पर सचिव भूपेन्द्र कौर औलख, अमित नेगी एवं अरविन्द सिंह ह्यांकी सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost