IMA PoP | सेना को अफसर देने में अपने उत्तराखंड की धाक बरकरार

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होने वाले कैडेटों में छोटा राज्य होने के बाद भी उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार है। उत्तराखंड के 38 जांबाज शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना में अफसर बनेंगे। वहीं सर्वाधिक अफसर देने के मामले में इस बार भी उत्तर प्रदेश टॉप पर है। शनिवार
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होने वाले कैडेटों में छोटा राज्य होने के बाद भी उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार है। उत्तराखंड के 38 जांबाज शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना में अफसर बनेंगे।

वहीं सर्वाधिक अफसर देने के मामले में इस बार भी उत्तर प्रदेश टॉप पर है। शनिवार को होने वाली पीओपी में यूपी से सबसे ज्यादा 76 कैडेट पास आउट होंगे। इसी साल जून में हुई पासिंग आउट परेड में भी यूपी के 74 युवा अफसर बने थे।

आईएमए की ओर से जारी सूची के अनुसार इस बार देश की सेना को 409 अफसर मिलेंगे। पासआउट होने वाले कैडेटों के हिसाब से टॉप पर पर यूपी, दूसरे नम्बर पर हरियाणा (58 कैडेट) और तीसरे नंबर पर उत्तराखंड (38 कैडेट) है।

राज्यों के कैडेट की सूची | आंध्रप्रदेश के 6, असम के 5, बिहार के 25, चंडीगढ़ के 2, छत्तीसगढ़ के 4, दिल्ली के 22, गुजरात के 2, हरियाणा के 58, हिमाचल प्रदेश के 18, जम्मू-कश्मीर के 9, झारखंड के 5, कर्नाटक के 15, केरल के 6, मध्यप्रदेश के 19, महाराष्ट्र के 24, मणिपुर के 6, नागालैंड से एक, ओडिशा के 4, पंजाब के 24, राजस्थान के 23, तमिलनाडू के 2, तेलंगाना से 5, उत्तरप्रदेश के 76, उत्तराखंड के 38, पश्चिम बंगाल के 6, मिजोरम का एक कैडेट शामिल है। ये सभी कैडेट शनिवार को पीओपी के बाद सेना की मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे। इनमें नेपाल के भी तीन कैडेट शामिल हैं।