उत्तराखंड | लगातार बढ़ रहे है ब्लैक फंगस के केस, अब तक मिले इतने केस

उत्तराखंड में अब कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है। नए केस के आंकड़ों में हर रोज कमी आ रही है और हर रोज ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना से तो राहत मिल रही है लेकिन ब्लैक फंगस के केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में अब कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है। नए केस के आंकड़ों में हर रोज कमी आ रही है और हर रोज ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना से तो राहत मिल रही है लेकिन ब्लैक फंगस के केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

प्रदेश में अब तक सात लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हो गई है। अब तक ब्लैक फंगस के 244 मामले सामने आ चुके है। इनमें से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 27 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एम्स ऋषिकेश में फंगस के अब तक सबसे अधिक 147 मरीज भर्ती हुए हैं। इसके अलावा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 26, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 24, दून मेडिकल कालेज में 12 व मैक्स अस्पताल में नौ मरीज भर्ती हो चुके हैं। नैनीताल में भी फंगस के 19 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में भी एक-एक मामला आया है।