उत्तराखंड | चारधाम यात्रियों को मिल सकती है ये सुविधा, CM धामी ने बुलाई हाई पावर कमेटी की बैठक

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आने का प्लान बना रहें है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 2023 में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को अब ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी मिल सकती है।
दरअसल, सोमवार को चारधाम तीर्थ पुरोहितों और होटल व्यवसायियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान यात्रियों के पंजीकरण को लेकर सहमति बनी। वहीं, सीएम धामी ने मंगलवार को हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई है। चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या, स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छूट और तीर्थयात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा को लेकर बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।