मुख्यमंत्री ने की अंबेडकर की मूर्ति की सफाई, कहा- स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को घण्टाघर, देहरादून में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता अभियान’’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की सफाई कर माल्यार्पण भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक देशभर में सेवा सप्ताह मनाया
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को घण्टाघर, देहरादून में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता अभियान’’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की सफाई कर माल्यार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक देशभर में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह में अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, कम्बल वितरण, रक्तदान व स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। स्वच्छता हमारे समाज व पर्यावरण पर गहरा प्रभाव डालती है।

अधिकांश बीमारियां गन्दगी के कारण होती है। हमें आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। विभिन्न संस्थाओं, संगठनों की सहभागिता स्वच्छता अभियान में सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है।इस अवसर पर विधायक खजानदास विनोद कण्डारी व मेयर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost