उत्तराखंड | प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रियों संग मुख्यमंत्री तीरथ की अहम बैठक, जानिए क्या बात हुई ?

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली हुई सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। नामांकन दाखिल करने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है जबकि तीन अप्रैल तक नाम वापस लिए जाएंगे। 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतगणना होगी।

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को बीजापुर अतिथि गृह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई।  

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली हुई सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। नामांकन दाखिल करने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है जबकि तीन अप्रैल तक नाम वापस लिए जाएंगे। 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतगणना होगी।

नीचे लिंक पर क्लिक कर जानिए सल्ट विधानसभा उपचुनाव की गणित-

उत्तराखंड | कौन जीतेगा सल्ट विधानसभा उपचुनाव ? कौन होंगे उम्मीदवार ? यहां समझिए गणित