शराबबंदी और नई आबकारी नीति पर कांग्रेस के सवालों का CM ने दिया जवाब

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शराबबंदी और कांग्रेस की ओर से आबकारी नीति पर उठाये जा रहे सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार शराबबंदी के पक्ष में है, लेकिन इसके दुष्परिणाम हमने देखे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App रावत ने बिहार का उदाहरण
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शराबबंदी और कांग्रेस की ओर से आबकारी नीति पर उठाये जा रहे सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार शराबबंदी के पक्ष में है, लेकिन इसके दुष्परिणाम हमने देखे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

रावत ने बिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद वहां हालात सुधरे नहीं हैं इसलिए धीरे-धीरे इस ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि उनकी सरकार की आबकारी नीति साफ है। शराब पर दो फीसदी सेस लगाया है, जो सड़क सुरक्षा और महिला हितों पर खर्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस न सिर्फ राज्य में शराब बंदी के खिलाफ मुखर होती आवाज का समर्थन कर रही है बल्कि सरकार की नई आबकारी नीति पर भी सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साध रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने शराबबंदी औऱ नई आबकारी नीति पर कांग्रेस के सवालों का आज जवाब दिया।