आज महिलाएं फटी जींस पहन रही हैं, ऐसे में बच्चे क्या संस्कर सीखेंगे: CM तीरथ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का महिलाओं को लेकर दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है। सीएम तीरथ ने एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा- महिलाएं आज फटी जींस पहन रही हैं। ऐसे में बच्चे क्या संस्कर सीखेंगे।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का महिलाओं को लेकर दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है। सीएम तीरथ ने एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा- महिलाएं आज फटी जींस पहन रही हैं। ऐसे में बच्चे क्या संस्कर सीखेंगे।

उन्होंने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि 'मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था। मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थीं। मैंने उनकी तरफ देखा नीचे बूट थे। जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी। दो बच्चे उनके साथ में थे। महिला एनजीओ चलाती हैं। समाज के बीच में जाती हैं। क्या संस्कार दोगे? '

बता दें कि बीते 10 मार्च को ही तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए सीएम बने थे। उसके बाद उनका कुंभ में श्रद्धालुओं पर रोक टोक न करने को लेकर लिया गया फैसला भी चर्चा में रहा।