उत्तराखंड के लिए कांग्रेस आज करेगी अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित, दो सीटों पर फंस सकता है पेंच

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा सीटों पर भाजपा के पांचों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद अब कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम घोषित करना बाकी है । जिसका इंतजार आज खत्म हो जाएगा। कांग्रेस आज उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी। केंद्रीय चुनाव समिति की हुई दो बैठकों में कांग्रेस ने
 

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा सीटों पर भाजपा के पांचों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद अब कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम घोषित  करना बाकी है । जिसका इंतजार आज खत्म हो जाएगा।

कांग्रेस आज उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी। केंद्रीय चुनाव समिति की हुई दो बैठकों में कांग्रेस ने टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीटों पर कौन से चेहरे उतरेंगे इसका चुनाव कर लिया है। संभावित है कि टिहरी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पौड़ी से मनीष खंडूड़ी और अल्मोड़ा से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा प्रत्याशी होंगे

वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने की खबर है। अगर हरीश रावत वहां से चुनाव लड़ते हैं तो उनके सामने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय विपक्षी प्रत्याशी होंगे। लेकिन फिलहाल हरिद्वार और नैनीताल सीट पर पेच फंसा नजर आ रहा है।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/