उत्तराखंड | विधानसभा के मानसून सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो जाएगा। धामी का बतौर मुख्यमंत्री यह पहला विधानसभा सत्र होगा। सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो जाएगा। धामी का बतौर मुख्यमंत्री यह पहला विधानसभा सत्र होगा। सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

पांच दिवसीय सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। इसके तहत सदन में बेरोजगारी, महंगाई, कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में खामियां, देवस्थानम बोर्ड, किसान, भू-कानून जैसे मुद्दों को उठाकर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

इसके साथ कांग्रेस कोरोना सहित तमाम मुद्दों को लेकर नियम-58 के तहत काम रोको प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग करेगी।  रविवार को किशन नगर चौक के पास स्थित एक होटल में आयोजित कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायकों को तीखे तेवरों के साथ आम जन से मुद्दों को सदन में उठाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति, कर्मचारी, किसान और महिला तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति त्रस्त है। भाजपा सरकार हर क्षेत्र में नाकाम साबित हुई है। उसे तमाम खामियों पर जवाब देना होगा। इसके अलावा रोजगार, स्वरोजगार और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के साथ ही धीमे पड़े विकास कार्यों को रफ्तार के मुद्दे को भी सदन में उठाया जाएगा।