उत्तराखंड | रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना, इन शहरों से आने वालों की होगी जांच

उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में राजधानी देहरादून में भी कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में राजधानी देहरादून में भी कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। देहरादून के डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों को कोविड-19 संक्रमित क्षेत्रों से आने वालों की रेंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही डीएम ने रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, एयरपोर्ट और बॉर्डर पर प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। खासकर उन शहरों से आने वाले लोगों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।