उत्तराखंड | इन दो जिलों में कोरोना बेकाबू, जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें, देखिए आंकड़े

प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर 500 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून और हरिद्वार में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। 500 नए संक्रमित मिलने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 100911 तक पहुंच गया है।
 
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ रहे है, प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर 500 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून और हरिद्वार में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। 500 नए संक्रमित मिलने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 100911 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 236 नए कोरोना मरीज मिले तो हरिद्वार में 149 केस सामने आए हैं।

वहीं नैनीताल में 49 नए केस तो ऊधमसिंह नगर में 22, टिहरी में 11 नए केस, पौड़ी में 07, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में 5-5 नए मामले तो बागेश्वर में 4, रुद्रप्रयाग में दो  नए मामले सामने आए हैं। चंपावत, चमोली और उत्तरकाशी में एक-एक नया केस सामने आया है।