उत्तराखंड - सीएम धामी कैबिनेट की बैठक कल, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। 21 फरवरी बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी।
Feb 20, 2024, 15:52 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। 21 फरवरी बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक बैठक शाम चार बजे राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल) देहरादून में होगी|
बैठक में विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पेश करने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बजट सत्र के दौरान सदन पटल पर रखे जाने वाले वार्षिक प्रत्यावेदन रिपोर्ट पेश करने पर फैसला हो सकता है। जिसमें बजट को विनियोग विधेयक के रूप में सदन में पेश करने पर निर्णय हो सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास से महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।