उत्तराखंड | धामी सरकार की बड़ी घोषणा, 5-5 लाख रुपये देगी सरकार
उत्तराखंड भाषा संस्थान की ओर से हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी। पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी। इस पुरस्कार स्वरूप साहित्यकारों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
उत्तराखंड भाषा संस्थान की ओर से हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी। पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
हिंदी दिवस पर उत्तराखंड राज भाषा संस्थान द्वारा आईआरडीटीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा देहरादून में उत्तराखण्ड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित 'हिंदी दिवस समारोह-2024' में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कविता लेखन, कहानी लेखन और नाटक लेखन प्रतियोगिता के शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में हिन्दी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की पुस्तक 'उत्तराखण्ड की लोक कथाएं' का विमोचन किया। उत्तराखण्ड भाषा संस्थान द्वारा अनेक नवाचारों के माध्यम से हिंदी भाषा के संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
हिंदी हमारे लिए संवाद का माध्यम ही नहीं अपितु हमारी अस्मिता, संस्कृति और समृद्ध विरासत का प्रतीक भी है। हमारी सरकार हिंदी भाषा के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
सरकार ने भाषा के उत्थान व संवर्धन के लिए किए कई काम किए हैं। राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भाषा संस्थान की पुस्तक उत्तराखंड की लोक कथाएं का विमोचन किया। उन्होंने कविता लेखन में श्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।