उत्तराखंड- हाथी ने किया वाहन चालक पर हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
Mar 6, 2024, 11:07 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में हाथी के हमले में वाहन चलाक गंभीर रूप से घायल हो गया था। चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान सतेंद्र उर्फ सोनू निवासी पायल कॉलोनी, बिजनौर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे सतेंद्र नीलकंठ महादेव की ओर सवारियों को छोड़ने के लिए जा रहा था। ऋषिकेश में थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में हिल बाईपास मार्ग पर मोनी बाबा तिराहे के पास हाथी ने मैक्स वाहन पर हमला कर दिया। जिसमे चालक घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस ने वाहन चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।