उत्तराखंड- हाथी ने युवक को पटक-पटककर मार डाला, एक कार व दुकान को भी किया क्षतिग्रस्त

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश में जंगली जानवरों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नीलकंठ मोटर मार्ग का है। नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के पास शुक्रवार सुबह हाथी ने हमला कर एक युवक को पटक-पटक कर मार डाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

 

जानकारी के मुताबिक नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के पास हाथी ने हमला कर (35) वर्षीय युवक को पटक-पटक कर मार डाला। हाथी ने झोपड़ी में बनी एक दुकान और कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

स्थानीय लोगों ने हाथी द्वारा एक युवक को मारने की सूचना पुलिस को दी। कई लोगों ने आसपास हाथी को घूमते हुए भी देखा।  सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। हाथी के हमले की आशंका के चलते नीलकंठ मोटर मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है।