उत्तराखंड | ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता की कोरोना संक्रमण से मौत

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना के 3998 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 138010 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

वहीं गुरुवार को ऋषिकेश में ऊर्जा निगम में कार्यरत अधिशासी अभियंता डीपी सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।डीपी सिंह ऋषिकेश ऊर्जा निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात थे।

डीपी सिंह बीते 4 दिनों सेे कोरोना संक्रमण सेेे पीड़ित थे। देहरादून स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने देहरादून स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में देर शाम उचार के दौरान दम तोड़ दिया। ऋषिकेश ऊर्जा निगम में डीपी सिंह दूसरी बार अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत थे।