उत्तराखंड - नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बहा विदेशी पर्यटक, तलाश जारी
May 20, 2024, 13:45 IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र मे एक विदेशी पर्यटक गंगा नदी में नहाते समय अचानक तेज बहाव में बह गया। इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत उसकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार प्रग्नेश ओंधिया (59) निवासी लंदन अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आये हुए थे। सोमवार सुबह नहाने के दौरान प्रग्नेश का पैर फिसल गया। जिससे वे तेज बहाव की चपेट में आने से गंगा में बह गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।