उत्तराखंड | बीजेपी के पूर्व विधायक का निधन, धामी के छोड़ दी थी अपनी विधायकी
May 3, 2024, 09:25 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी विधायक व वर्तमान में उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया है। गहतोड़ी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और देहरादून के अस्पताल में भर्ती थे। बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश गहतोड़ी से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना था।
आपको बता दें कि कैलाश गहतोड़ी ने टनकपुर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपनी सीट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ दी थी। धामी को विधानसबा चुनाव में खटीमा विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद धामी ने टनकपुर से चुनाव जीता था।