उत्तराखंड | पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के 16 हजार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने इन्हें अब छठे वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2006 से ही देने का फैसला लिया है।सरकार ने सोमवार को कर्मचारियों को बढ़े वेतनमान का लाभ देने का शासनादेश जारी कर दिया। सरकार ने कुछ पुलिस कर्मियों को छठे वेतनमान का
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के 16 हजार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने इन्हें अब छठे वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2006 से ही देने का फैसला लिया है।सरकार ने सोमवार को कर्मचारियों को बढ़े वेतनमान का लाभ देने का शासनादेश जारी कर दिया।

सरकार ने कुछ पुलिस कर्मियों को छठे वेतनमान का लाभ 12 दिसंबर 2011 से देने का निर्णय लिया था।जबकि  उच्च स्तर के अधिकारियों को यह लाभ एक जनवरी 2006 से दिया गया था इससे पुलिस कर्मियों में खासा आक्रोश भी था। इस मामले में तकरीबन 200 से अधिक पुलिस कर्मियों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी

इस मामले में सरकार ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थीं। जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सरकार को आदेश दिया कि कर्मचारियों को बढ़े वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2006 से दिए जाने के निर्देश दिए ।इस फैसले से वैज्ञानिक अधिकारी, सहायक उपमहानिरीक्षक (एम), विभिन्न शाखाओं के हेड कांस्टेबल, चालक, सहायक परिचालक, कर्मशाला सहायक, फायरमैन, लीडिंग फायरमैन व फायर सर्विस चालकों को लाभ मिलेगा।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost