उत्तराखंड- शासन ने किए IAS-PCS अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने 36 आईएएस, पीसीएस व सचिवालय सेवा के अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। इनमें 22 आईएएस, 5 पीसीएस और 9 सचिवालय सेवा के अधिकारी शामिल हैं।

 

 

तबादला सूची में  उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर की जगह आईएएस उदयराज को नया जिलाधिकारी बनाया है । युगल किशोर पंत की शासन में अपर सचिव पद पर वापसी हो गई है। बाध्य प्रतीक्षा में शामिल राधिका झा को सचिव समाज कल्याण व आयुक्त समाज कल्याण बनाया गया है।

 

अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से परिवहन निगम का प्रभार हटाया गया है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण लालरिन लियाना से समाज कल्याण हटाकर उन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम का अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रही राधिका झा को समाज कल्याण का सचिव एवं आयुक्त समाज कल्याण बनाया गया है