उत्तराखंड में व्यापारियों से वसूला जा रहा है ‘हरदा टैक्स’ : बलूनी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में हर व्यापारी व ठेकेदार से विकास योजनाओं का काम देने की एवज में 20 फीसदी ‘हरदा टैैक्स’ वसूला जा रहा है। एक पूर्व विधायक टैक्स वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि
 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में हर व्यापारी व ठेकेदार से विकास योजनाओं का काम देने की एवज में 20 फीसदी ‘हरदा टैैक्स’ वसूला जा रहा है। एक पूर्व विधायक टैक्स वसूल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले 15 फीसद हरदा टैक्स लिया जाता था, मगर कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया। राज्य में वसूले जा रहे इस टैक्स के चर्चे देहरादून से लेकर दिल्ली तक हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी निशाने पर लेते हुए उन पर नकारत्मक राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही चुनाव में जाने से पहले कांग्रेस सरकार से भ्रष्टाचार पर जनता को जवाब देने की मांग की है।