शराब और भू-माफियाओं को बढ़ावा दे रही है रावत सरकार: ‘आप’

मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही स्वरोजगार और उद्यमियों को तैयार करने की बात कर रहे हों लेकिन उत्तराखंड में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी की मानें तो जमीनी स्तर पर प्रदेश में इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। आप नेता अनूप नौटियाल ने रावत सरकार से
 

मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही स्वरोजगार और उद्यमियों को तैयार करने की बात कर रहे हों लेकिन उत्तराखंड में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी की मानें तो जमीनी स्तर पर प्रदेश में इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। आप नेता अनूप नौटियाल ने रावत सरकार से मांग की है कि देश और दुनिया में  र्स्टाटअप और आईटी क्रांति के दौर में उत्तराखंड में सरकार इस दिशा में कोई शुरुआत नहीं कर रही है।

आप नेता अनूप नौटियाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि देहरादून स्थित आईटी पार्क में आईटी से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने की जगह रियल स्टेट के कारोबार को ज्यादा अहमियत दी जा रही है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए शराब और भू-माफियाओं को बढ़ावा दिए जाने की जगह  इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस, डेल आदि कंपनियों को आमंत्रण दिए जाने की आवश्यकता हैं।

अनूप नौटियाल ने विश्व बैंक की भारत के राज्यों की अर्थव्यवस्था रिपोर्ट Ease of Doing Business का हवाला देते हुए कहा है कि इस सूची में उत्तराखंड के साथ अस्तित्व में आए राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड तीसरे व चौथे स्थान पर हैं, जबकि उत्तराखंड 23 वें पायदान पर है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए उत्तराखंड सरकार को विकास की दिशा में अपनी सोच विकसित करनी होगी। यह पहल नया व्यवसाय या नवाचार परियोजनाओं को स्थापित करने में मदद करेगी और प्रदेश के युवाओं के कॅरियर विकास के सुधार करने में सहायक साबित होगी।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि प्रदेश सरकार को युवाओं के रोजगार सृजन के लिए  र्स्टाटअप और आईटी पॉलिसी बनाए और इसे योजना को जमीन पर उतारे ताकि प्रदेश के युवाओं को इसका फायदा मिले।

उन्होंने कहा कि देहरादून स्थित आईटी पार्क में आईटी से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने की जगह रियल स्टेट के कारोबार को ज्यादा अहमियत दी जा रही है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए शराब और भू-माफियाओं को बढ़ावा दिए जाने की जगह  इन्फोसिस, विप्रो, टीसीएस, डेल आदि कंपनियों को आमंत्रण दिए जाने की आवश्यकता हैं।

नौटियाल ने कहा कि देहरादून के आईटी पार्क में  र्स्टाट अप और आईटी पॉलिसी के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर गठित किया जाना चाहिए जिसके लिए आईआईएम काशीपुर से मागदर्शन लिया जा सकता है। इस पहल को सफल करने के लिये ऑनलाइन कनेक्टिविटी के माध्यम से प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की भागीदारी के प्रयासों की भी आवश्यकता है।