उत्तराखंड |  एलटी भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी ,इनको लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट

उत्तराखंड में 25 अप्रैल को होने एलटी भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
 

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) ने 25 अप्रैल को होने एलटी भर्ती परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।

गाइडलाइन के अनुसार एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कंटेनमेंट जोन से आने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। बिना रिपोर्ट के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जबकि कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

लगातार बढ़ते जा रहे कोविड संक्रमण के चलते आयोग इस परीक्षा को दो पालियों में कराएगा ।सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।