उत्तराखंड | अगले 4 दिन इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। भारी बारिश के चलते हादसों की खबर सामने आ रही है । मौसम विभाग ने अगले 4 दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक  12 सितम्बर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है। ।

वहीं 13 को नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है।14 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तीव्र बौछार, भारी बारिश हो सकती है। 15 को भी पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी संम्भावना है।