उत्तराखंड | इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लिए है चेतावनी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीते दिनों कुंमाऊ मंड़ल के कई जिलों में हुई भारी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली । मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ज्यादातर स्थानों में बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 10 जुलाई को प्रदेश
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीते दिनों कुंमाऊ मंड़ल के कई जिलों में हुई भारी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली ।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ज्यादातर स्थानों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 10 जुलाई को प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को देहरादून,पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और चंपावत नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी है।

जबकि कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।  मौसम विभाग के मुताबिक 12 जुलाई तक मौसम इसी तरह का बने रहने की संभावना है।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPostTwitter– https://twitter.com/uttarakhandpost

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/