उत्तराखंड | प्रेस कांफ्रेंस में सीएम तीरथ ने नहीं किया इस्तीफे का ऐलान, जानिए क्या कहा

जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रेस कांफ्रेंस में अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब खबर है कि मुख्यमंत्री राजभवन जाकर राजयपाल को इस्तीफा दे सकते हैं।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली से लौटकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कांफ्रेंस की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कांफ्रेंस मे सरकार की उपल्बधियां गिनाई। मुख्यमंत्री ने बताया कैसे सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को काबू में किया।

सरकार ने साल 2021 में लोगों को स्वरोजगार, व्यवसाय पर कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव से राहत सहायता देने के लिए विभिन्न कदम उठाए। हमने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सहायता दी।

हमारी सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को आगामी 6 महीने में पूरा कर बेरोजगार युवाओं को 20,000 नियुक्तियां प्रदान करने का प्रयास किया है।

जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रेस कांफ्रेंस में अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब खबर है कि मुख्यमंत्री राजभवन जाकर राजयपाल को इस्तीफा दे सकते हैं।

साथ ही बड़ी खबर ये है कि शनिवार को दोपहर 3 बजे बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने को कहा गया है। मतलब साफ है कि शनिवार को विधानमंडल दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय हो सकता है।

कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री ? सबसे बड़ा सवाल ये है कि तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। माना जा रहा है कि अगला सीएम कुमाऊं मंडल से होगा। सीएम की रेस में बिशन सिंह चुफाल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। इसके साथ ही सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी भी सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं। हालांकि सीएम के नाम पर फैसला बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में ही होगा।