उत्तराखंड- बारिश और आपदा के मद्देनजर स्कूलों के लिए निर्देश जारी, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।बारिश और आपदा के मद्देनजर स्कूलों के लिए शिक्षा महानिदेशक के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। बारिश और आपदा के मद्देनजर स्कूलों के लिए शिक्षा महानिदेशक के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भारी बारिश के अलर्ट और आपदा के खतरे को देखते हुए स्कूलों को एहतियात बरतने के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए निर्देश दिए हैं।