उत्तराखंड दुखद- हार्ट अटैक से जवान की मौत, एक महीने पहले ही हुई थी शादी

 
 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आई है। गढ़वाल राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय फौजी का निधन हो गया है। फौजी की एक महीने पहले ही शादी हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, श्रीनगर पौड़ी के नवाखाल पोस्ट ऑफिस अंतर्गत कटाखोली गांव के रहने वाले थे। आठ साल पहले ही वह सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग पर थे।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात 11:30 बजे तक उन्होंने परिजनों से बातचीत की थी। उसके बाद वे सो गए। अगली सुबह जब साथी उन्हें जगाने पहुंचे, तो वह अचेत अवस्था में मिले।  डॉक्टरों ने हार्ट अटैक मौत का कारण बताया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बीते 8 जून को ही उनकी शादी हुई थी। जिस घर में अभी-अभी खुशियां का माहौल था, वहां सन्नाटा पसर गया।