उत्तराखंड - गुलदार ने युवक पर किया हमला, इलाके में दहशत
Jul 10, 2025, 12:00 IST

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 7 बजकर 30 मिनटपर श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गंगा दर्शन मोड़ के पास झाड़ियों के पीछे छुपे गुलदार ने युवक पर हमला कर दिया । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है जहां युवक का इलाज चल रहा है।
घायल युवक की पहचान रोबिन कैतूरा, निवासी उफाल्डा वार्ड नंबर 38, उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है। चिकित्सकों ने फिलहाल रोबिन की हालत स्थिर बताई है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.