उत्तराखंड - चीला शक्ति नहर में कूदा व्यक्ति, SDRF की टीम तलाश में जुटी

 
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार को एक व्यक्ति अचानक चीला शक्ति नहर में कूद गया है। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक 06 अप्रैल लक्ष्मण झूला थाना के अंतर्गत चीला शक्ति नहर कुंनाऊ पुल के पास एक व्यक्ति के नहर में कूदने की सूचना मिली। एसडीआरएफ और पुलिस संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

बताया गया है कि व्यक्ति की साइकिल, मोबाइल और पर्स नहर के किनारे मिला है। जिस पर आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति चीला शक्ति नहर में कूद गया है। हादसे के जानकारी मिलते ही चीला चौकी पुलिस, थाना लक्ष्मण झूला मौके पर पहुंच गई है। व्यक्ति के परिजन भी खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गए हैं।