उत्तराखंड | मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, इस दिन बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा ।देहरादून में बुधवार को सुबह से बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान बादलों से ढक गया और देहरादून से लगे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से मौसम में ठंडक आ गई। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है साथ
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा ।देहरादून में बुधवार को सुबह से बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान बादलों से ढक गया और देहरादून से लगे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से मौसम में ठंडक आ गई।

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही पहाड़ों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 4 जून को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।वहीं 5 मई को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 जून को भी प्रदेश में अनेक जगह बारिश हो सकती है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/